अब भारतीय सेना के जवानों को Ola Electric स्कूटर की सवारी कर, कसौली से भारत-चीन सीमा तक जायेंगे
हिमालय में पांच दिवसीय
रैली के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ola Electric ने भारतीय
सेना के साथ हाथ मिलाया है। टीम में सेना के 15 सवारी और Ola Electric scooter शामिल हैं।
इस रैली की शुरुआत कसौली एरिया से शुरू की गई है और यह 8 जून को भारत-चीन सीमा के
समीप शिपकीला
में जाकर खत्म होगी, Classic Legends और Royal Enfield
इन कंपनियों ने भी देश के जवानों के साथ रैलियां की हैं
लेकिन ओला के इस रैली का खास बात यह है कि पहली बार भारतीय जवानों के पास
इलेक्ट्रिक वीकल्स की रैली करने का अवसर मिला
मई के महीने में Ola नेअपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक झुंड
भेजा था उसके बाद इस रैली की शुरुआत हिमालय क्षेत्र में हो चुकी है जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है
जो की बैकग्राउंड में लगा हुआ है आप लोग देख सकते हैं
ऐसे ही जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
Learn more